मुजफ्फरनगर--मीनाक्षी, लवली, रोशन और बिल्किीस ने ठौंकी ताल

भाजपाई गौरव ने नेताओं की फौज के साथ पत्नी का भरवाया पर्चा, राकेश शर्मा ने भी नामांकन के दौरान दिखाया जीत सा उत्साह, बसपा से पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी और कांग्रेस प्रत्याशी बिलकीस चौधरी ने चेयरमैन के लिए जताई दावेदारी

Update: 2023-04-17 12:08 GMT

मुजफ्फरनगर। टिकट की जद्दोजहद खत्म हो जाने के बाद सोमवार को कचहरी में नामांकन करने वालों का मेला लगा रहा। इस बीच शहर पालिका से चेयरमैन पद के लिए मुख्य दलों के प्रत्याशियों ने भी अपने पूरे दलबल के साथ कचहरी पहुंचकर पर्चे दाखिल करने के साथ ही मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और विपक्ष में सपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी लवली शर्मा के नामांकन को लेकर भारी उत्साह नजर आया। वहीं बसपा से पूर्व प्रधान इंतजार त्यागी की पत्नी रोशन जहां और कांग्रेस से बिलकीस चौधरी एडवोकेट ने भी मजबूत इरादों के साथ आज अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए इस चुनाव को रोचक बनाने के संकेत दे दिये हैं।





भाजपा की ओर से शहर पालिका के चेयरमैन पद के प्रत्याशी के चयन के लिए लंबी जद्दोजहद चली, वहीं सपा-रालोद गठबंधन में प्रत्याशी चयन की राह उतनी ही आसान नजर आई थी। इसके लिए शुरूआत से ही राकेश शर्मा को मजबूत माना जा रहा था और जयंत चौधरी व अखिलेश यादव ने उनके ही नाम पर मुहर लगाई। महिला सीट होने के कारण राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को सपा रालोद गठबंधन में प्रत्याशी बनाया गया है। सोमवार को लवली शर्मा ने अपने पति वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी और वसी अंसारी आदि के साथ पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में रिटर्निंग ऑफीसर विकास कश्यप के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर दिया। राकेश शर्मा ने नामांकन के बाद कहा कि वो मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। आज जनता सभी कुछ देख रही है। जनता ने जिन लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट देकर पूरा समर्थन दिया आज वो ही लोग परिवार के नाम पर कहां जाकर खड़े हुए हैं, ये सभी कुछ जनता देख रही है। जनता इस बार शहर में गठबंधन को जीत दिलाने का काम करेगी। हम जनहितों को लेकर काम करेंगे और शहर का चहुंमुखी विकास बिना भेदभाव के किया जायेगा।





वहीं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सोमेन्द्र तोमर, केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और गौरव स्वरूप के साथ ही पूर्व विधायकों विष्णु स्वरूप व चितरंजन स्वरूप के परिजन पूरी तैयारियों के साथ भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का नामांकन कराने के लिए कचहरी पहुंचे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक बने हैं। गौरव स्वरूप ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास की नीति को साथ लेकर चुनाव मैदान में आये हैं। भाजपा सुरक्षा के साथ सुशासन और विकास देने का काम कर रही है। शहरी सरकार में भी भाजपा इसी को दोहरायेगी।

उन्होंने कहा कि वो जनता के समर्थन से अपनी पत्नी की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। परिवार के साथ आने पर उन्होंने कहा कि परिवार के मिल जाने से निश्चित ही उनकी ताकत कई गुना बढ़ी है। इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी रोशन जहां ने भी अपने पति इंतजार त्यागी और पार्टी नेताओं के साथ कचहरी पहुंचकर नामांकन दाखिल करते हुए अपनी दावेदारी पेश की और इस चुनाव को रोचक बनाने का काम कर दिया है। इस दौरान उनके साथ बसपा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार, हाजी जियाउरर्हमान, प्रेमचंद गौतम व बसपा के कई नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिलकीस चौधरी ने भी जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। यहां पर अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल कर अपनी अपनी दावेदारी पेश की है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सवेरे से ही सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने पर प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।


Similar News