Muzaffarnagar- पुलिस ने दबोची शातिर ठगों की टोली, 7 गिरफ्तार
संगीन वारदात की योजना बनाने के दौरान कसा अंतर्जनपदीय चोरों पर शिकंजा, इनोवा कार और अवैध असलाह बरामद
मुजफ्फरनगर। सफर के दौरान बसों और ट्रेनों में लोगों को अपना शिकार बनाने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर चोर, लुटेरे व ठगों की टोली को अवैध असलाह व इनोवा कार सहित संगीन वारदात करने से पूर्व कोतवाली नगर पुलिस की टीम ने दबोच लिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सात शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनमें में कई आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मुकदमे दर्ज पाये गये हैं।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन जनपद में वांछित एंव वारण्टी अभियुक्तों के विरू( चलाये जा रहे अभियान के दौरान रविवार की रात थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा गश्त व चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चरथावल बस अड्डे के पास से शातिर गिरोह के ठगों को पकड़ा गया है, इनमें जाहिद पुत्र साबिर और रियासत पुत्र रफीक निवासी कस्बा पाकवाडा कैलशा रोड थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद, जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर, जनपद बिजनौर, आसिफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, जीशान पुत्र नसीम निवासी ग्राम जमालपुर पठानी थाना कोतवाली नगर, जनपद बिजनौर, हनीफ पुत्र मौहम्मद नूर निवासी जुम्मेरात का बाजार कस्बा व थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद और नबाबजान पुत्र सद्दीक निवासी अंगूरवाली मस्जिद इमामबाडा का चबूतरा थाना पाकवाडा जिला मुरादाबाद को अवैध असलाह तथा इनोवा कार संख्या यूपी 21 एबी 2820 सहित संगीन घटना करने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये ये सभी शातिर किस्म के अपराधी है जो गिरोह बनाकर बसों व ट्रेनो आदि मे सफर करने वाले भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनका किमती सामान व बैग आभूषण आदि चोरी कर लेते हैं। इनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ आदि में अपराध किये गये हैं। सातों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये शातिर किस्म के लुटेरे हैं।
यह सभी एक योजना बद्ध तरीके से एक निश्चित जगह पर एकत्र होते हैं और फिर बस अड्डे पर पहुँच कर फिर वहां से ये सभी बिजनौर और मुरादाबाद की तरफ जाने वाली रोडवेज की बस जिसमंे ज्यादा सवारी होती है, उसमें अलग अलग स्थानो की टिकट लेकर बैठ जाते है और जिस यात्री का सामान चुराते हैं इनमे से एक दो आदमी उस यात्री के सामने खडे होकर ध्यान भटकाते है और शेष साथी सामान चोरी करते हैं और .फिर इनमें से एक आदमी उस सामान को लेकर बस से उतर जाते है और बस के पीछे पीछे जाहिद अपनी कार लेकर चलता है। माल का बटवारा यह सभी आपस मे एक दो दिन बाद करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक मानवेन्द्र भाटी, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार खारी, रोहताश कुमार, अनिल चौधरी, शिव ओम भाटी और कांस्टेबल सचिन कुमार तेवतिया तथा हरिशंकर सिंह शामिल रहे।