निकाय चुनाव को कमर कस रही मुजफ्फरनगर पुलिस

एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन पहुंच कराई पुलिसकर्मियों की परेड, हर पैमाने पर परखा, एसपी सिटी ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया शहर में भ्रमण, संवेदनशील इलाकों को दिया संदेश

Update: 2023-04-28 12:11 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में है। एसएसपी द्वारा जहां लगातार रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर पुलिस को हर पैमाने पर परखने का काम लगातार किया जा रहा है, वहीं अन्य पुलिस अफसर भी पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों के बीच सुरक्षित वातावरण का संदेश देने का काम कर रहे हैं।


एसएसपी संजीव सुमन ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी और टर्नआउट को चेक किया और नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने के लिए निर्देशित किया।




 


परेड निरीक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई और अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई। शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। परेड निरीक्षण के बाद एसएसपी ने यूपी-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया। उसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन स्थित बैरकों, स्नानघर, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की। अंत में पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी आयुष विक्रम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

दूसरी ओर आगामी नगर निकाय निर्वाचन को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा केंद्रीय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक नगरद्वारा पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों सुरक्षा एहसास कराया गया तथा सभी से निर्भय होकर मतदान करने, किसी भी भ्रामक खबर, अफवाह पर ध्यान ना देने, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा ड्यूटी पीआर तैनात पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट में लगातार गस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया। पैदल गस्त के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Similar News