मुजफ्फरनगर...बिजनौर के दुकानदार का बैग-काटकर चोरों ने 4 लाख उड़ाए

दुकानदार ने दर्ज कराया अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा, पुलिस जांच मे जुटी

Update: 2023-04-15 12:35 GMT

मुजफ्फरनगर। बिजनौर के दुकानदार का बस से उतरते हुए अज्ञात चोरो ने बैग काटकर बैग मे रखे हुए 04 लाख रूपये उडाकर रफुचक्कर हो गए। जब दुकानदार को अपने साथ हुई इस घटना का आभास हुआ तो दुकानदार ने शोर मचा दिया। जिसके बाद वहां पर बहुत से लोगो की तलाशी भी ली गई परंतु कोई सफलता हासिल नही हुई। इसके बाद दुकानदार ने सिविल लाईन थाने मे अज्ञात लोगो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने अपनी जांच आगे बढाते हुए कैमरो को खंगालना शुरू किया तो उसमे 06 संदिग्ध लोग नजर आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर के तहसील नजीबाबाद के गांव हरजूवाड़ा निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र अब्दुल वहाब गांव में ही पुराने टायरों का काम करता हैं। मोहम्मद जाहिद ने बताया कि शनिवार को वह अपने गांव से चलकर नजीबाबाद होते हुए बस से मुजफ्फरनगर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि बस जब महावीर चौक पर पहुंची, तो वह उससे नीचे उतर गए। मोहम्मद ज़ाहिद ने बताया कि बस से उतरकर जब वह ई.रिक्शा की ओर बढ़े, तो उन्होंने देखा कि उनके बैग में ब्लेड मारकर कट किया गया था। उन्होंने अपना बैग चेक किया। इस दौरान देखा की उनके बैग के अंदर रखा छोटा बैग गायब था। छोटे बैग में उनके 4 लाख रखे हुए थे। घटना के बाद पुलिस जांच कर रही हैं।


Similar News