मुजफ्फरनगर। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर बा्हमण समाज द्वारा 21 मई को भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। शोभायात्रा की तैयारी मे कार्यक्रम के संयोजक नरेशचंद्र शर्मा बा्हमण समाज के जिलाध्यक्ष पंडित विष्णु दत्त शर्मा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने कचहरी क्षेत्र में भ्रमण किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी पंडित उमादत्त शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र शर्मा को जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर मास्टर सुभाषचन्द्र शर्मा ने 21 मई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बा्हमण अधिवक्ताओं को भी निमंत्रण दिया।