आँचल सैनी, दिव्या शुक्रालिया को पगडी, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित
खतौली। जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा-10 व कक्षा-12 में जिले की टॉप-10 लिस्ट में 7 वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आँचल सैनी और दिव्या शुक्रालिया को पगडी, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न के साथ ग्यारह हजार का चेक अतिथियों द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कक्षा-10 में विद्यालय में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यर्थियों निकुंज गुप्ता, वंशिका, खुशी, हर्षित कुमार, भावना, आर्यन, कुनाल धीमान, लक्की और अंशिका को अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के कक्षा-12 में टॉप-10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों जिया सैनी, स्वाति, सानिया, तनु, नित्यम, इरम चैधरी और वंश चन्देल को अंग वस्त्र पहनाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ललित मोहन गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आप जिस मुकाम पर पहुँचे है, उस मुकाम पर पहुँचाने में विद्यालय प्रशासन आपके शिक्षकों और माता-पिता का बहुत बडा योगदान है। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. रोहित खोकर मुख्य तकनीकी अधिकारी विद्या प्रकाशन मंदिर मेरठ, डॉ. एस.एन. चैहान निदेशक श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजि., डॉ. प्रेरणा मित्तल प्रधानाचार्या श्रीराम कॉलेज, ललित मोहन गुप्ता प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉ. रणवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इ.का. कम्हेडा, डॉ. निधि, डॉ. वी. मोहन कुमार, एम.एस. गौड, आशिष द्विवेदी, विनय यादव, संदीप कौशिक, डॉ. राजीव कुमार, कृषिपाल सिंह प्रबन्धक होली चाइल्ड प.इ.कॉ., संदीप मलिक, अनिल शास्त्री और प्रधानाचार्य डॉ. प्रवेन्द्र दहिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुमित प्रजापति, जितेंद्र कुमार, आजाद सिंह, धीरज बालियान, रूपेश कुमार, शुभम कुमार, नितिन बालियान, इन्दु सहरावत आदि सभी स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।