छह माह बाद सजा जनता दरबार, तहसील दिवस में अफसरों ने सुनी समस्या

Update: 2020-09-15 09:50 GMT

मुजफ्फरनगर। कोरोना संकट काल में ठप्प हुई व्यवस्थाएं अब पटरी पर लौट रही है। लाॅक डाउन और पाबंदी अब दूर की कौडी हो रही है। शासन के निर्देश पर छह माह बाद तहसीलों में मंगलवार के दिन सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

डीएम सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जानसठ तहसील में पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए लोेगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना, तो वहीं सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह उपस्थित रहे। जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए डीएम और एसएसपी ने कोविद सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा, यहाँ डाइस पर शीशे का चैम्बर बनाया गया था ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके 



इसके साथ ही जनपद की सभी तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन अलग अलग अफसरों की अध्यक्षता में किया गया। यहां पर फरियादियों का आज टोटा रहा। प्रशासनिक स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के लिए प्रचार प्रसार की कमी भी इसका प्रमुख कारण रहा। कोरोना लाॅक डाउन के बाद यह पहला तहसील दिवस लोगों की भीड़ का केन्द्र नहीं बन पाया।

सदर तहसील में लेखपाल संघ भवन में आयोजित समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर जैसी सभी व्यवस्था को मजबूती से लागू किया गया। यहां पर अपनी फरियाद लेकर आने वाले लोगों के हाथों को सेनिटाइज कराने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही मास्क पर जोर दिया गया।

Tags:    

Similar News