समस्याओं को लेकर दी गुड खंडसारी एंड ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन

Update: 2024-03-12 09:58 GMT

दी गुड खंडसारी एंड ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष वह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय मित्तल ने सुरेश खन्ना वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को मंडी की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देते हुए साथ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल व अन्य व्यापारी आज मंगलवार को लखनऊ में कृषि मंडी की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई। उत्तर प्रदेश में भी अन्य राज्यों की तरह गुड से व अन्य आइटमों मंडी शुल्क समाप्त किया जाए उनको बताया गया कि अभी अभी राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वहां भी मंडी से समाप्त किया गया है।

प्रोपराइटरशिप फर्म में पार्टनर बनने की इजाजत दी जाए क्योंकि किसी भी हरी बीमारी व आर्थिक तंगी के कारण फर्म में पार्टनर करना पड़ता है इसमें सरकार का कोई नुकसान भी नहीं है बल्कि व्यापार को बढ़ावा मिलता है। यह भी मांग की गई कि अभी जो नया कानून 45 बी के तहत आया है कि व्यापारियों को पेमेंट 45 दिन में देनी होगी मांग की गई है इसको बढ़ाकर 90 दिन किया जाए। मंत्री ने सारी बातें ध्यान से सुनकर आश्वासन दिया कि इन पर विचार कर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Similar News