चितरंजन स्वरूप के जन्म दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन
मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों का नाम विशेष तौर पर लिया, कि जिस प्रकार की शिक्षा एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर में विद्यार्थियों को दी जा रही है, वह सही मायने में प्रशंसा करने लायक है
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी स्व० चितरंजन स्वरूप के जन्म दिवस के उपलक्ष में एस0डी0 इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में एक विशाल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के फाईन आर्ट विभाग के छात्र व छात्राओं के द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों की अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की। प्रदर्शनी में भारत वर्ष के अनेक राज्यों के कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई जिसमें ललित कला विभाग एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां आकर्षण का केन्द्र रही। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार जी ने प्रदर्शनी में पधारे सभी गणमान्य सदस्यों के बीच एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों का नाम विशेष तौर पर लिया, कि जिस प्रकार की शिक्षा एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर में विद्यार्थियों को दी जा रही है, वह सही मायने में प्रशंसा करने लायक है एवं विद्यार्थियों को भविष्य में सफल होने हेतु इसी प्रकार की शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है। ललित कला विभाग के 50 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों प्रदर्शित की जिनमें पायल सैनी, संगीता, रितिका, आर्यन, अनमोल, रिया जलान, अनुराधा, बुशरा, आकाश कुमार, अक्षय शर्मा, पंखुरी गर्ग, रिया, उज्जवल धीमान, युक्ता सैनी व मुक्ता सैनी आदि की कलाकृतियां को जमकर प्रशंसा मिली। ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अमित कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के साथ-साथ कला गुरू डा0 महावीर सिंह जी का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार के प्रदर्शन कराने का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शनी के संयोजक डा0 राजबल सैनी ने एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर ललित कला विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।