पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने विश्वकर्मा चौक का निरीक्षण किया

लिपिक को पूरे रोड पर लाइट लगाने के निर्देश दिए;

Update: 2020-08-27 14:38 GMT

मुजफ्फरनगर। गुरुवार को पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने विश्वकर्मा चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विश्कर्मा चौक से नवीन मंडी बालाजी रोड पर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों को देखा।पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने यहां मौजूद कंपनी बाग के माली एवं सुपरवाइजर को सड़क के किनारे घास एवं झाड़ियों को रोबोट मशीन से साफ के निर्देश दिए। उन्होंने उन्हें आदेशित करते हुए कहा कि समय-समय पर सफाई कराई जाए। पालिका अध्यक्ष ने लाइट विभाग से संबंधित लिपिक को पूरे रोड पर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के अलावा, प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, लिपिक दुष्यंत सिंह, गोपी चंद, गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News