शातिर गोकश से आधी रात भिड़ गई पुलिस टीम...आमने-सामने की फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन फरार

Update: 2024-03-14 08:53 GMT



मुजफ्फरनगर। जंगल में गोकशी करने के बाद गोमांस का बंटवारा कर रहे शातिर गोकश बदमाशों के साथ आधी रात पुलिस टीम का आमना सामना हो गया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी भरपूर जवाब दिया। पुलिस की गोली पैर में लगने के कारण एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों के पास से गोमांस, गोकशी के उपकरण और अवैध असलाह बरामद किया है।

थाना चरथावल के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि गुरूवार की आधी रात थाना चरथावल पुलिस की ग्राम कुल्हेड़ी के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा 01 शातिर गौकश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि 04 व्यक्तियों द्वारा ग्राम कुल्हेड़ी के जंगल में गौकशी कर आपस में गौमांस बांटा जा रहा है। सूचना पर थाना चरथावल पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गयी। अचानक पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 03 बदमाश अँधेरा व खड़ी फसल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार काम्बिंग की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश का नाम महकार पुत्र महताब निवासी ग्राम कुल्हेड़ी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, एसएसआई के. प्रसाद, उप निरीक्षक रुपेश कुमार, हैड कांस्टेबल अरुण कुमार, हरेन्द्र, सोनवीर सिंह, कांस्टेबल विवेक कुमार, लोकेश और अर्जुन सिंह शामिल रहे।

Similar News