मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित

जीआईसी मैदान मे कार्यक्रम मे एक ही पंडाल के नीचे हिन्दू-मुस्लिम कई जोडे विवाह बंधन मे बंधे;

Update: 2023-11-29 10:01 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं मे शामिल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जीआईसी मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे एक ही पंडाल के नीचे हिन्दू-मुस्लिम कई जोडे विवाह बंधन मे बंधे। कार्यक्रम के दौरान एक औ र जहंा विद्वान पण्डितों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया वहीं दूसरी और मोलवी द्वारा कुरान की आयतें पढी गई। शहर के सरकूलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे केन्द्रीय राजयमंत्री डा.संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, जिला सहकारी बैंंक के सभापति ने नवदम्पत्ति को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान आज 943 जोडे विवाह बन्धन मे बंधे। जिनमें 664 हिन्दु एवं 289 मुस्लिम परिवार से शामिल रहे।




 


जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के मददेनजर पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई थी। जिसके चलते यह कार्यक्रम कुशलता पूर्वक सम्पन्न हो पाया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्या को प्रदाय गृहस्थी के लिए करीब 51000 रूपये धनराशि का सामान प्रदान किया गया। जिनमे हिन्दू जोडे हेतु 02 साडी आदि तथा मुस्लिम जोडे हेतु 02 सूट दुपटटा सहित, चुनरी मैरून कढाई, पैन्ट का कपडा, शर्ट का कपडा, वर हेतु पगडीध्सेहरा लाल रंग का, मोडी मुकुट कन्या हेतु मोती जडित, फेटाध्गमछा गुलाबी, चॉदी की बिछिया-01 जोडी, चौदी की पायल-01 जोडी, प्रेशर कुकर 5 ली.यूनाईटेड एल्युमीनियम, ट्राली बैग एक नग, वैनिटी किट एक नग, दिवार घडी, प्लेट 11 इंच स्टील, क्वाटर प्लेट स्टील, हलवा प्लेट स्टील, ग्लास स्टील, कटोरी स्टील, 12 चम्मच,03 बडे चम्मच, 01 चमचा, डोंगा स्टील 03 नग, जग स्टील एक नग, राइस प्लेट स्टील एक नग प्रदान किए गए।

इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,सिटी मजिस्टेªट विकास कश्यप, सीओ नई मन्डी हेमन्त कुमार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित कुमार मलिक, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन संजय कुमार सिंह सहित विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News