पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों की हड़ताल खत्म, सभी ब्रांच खुली

Update: 2024-10-10 12:07 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर 2 दिन से चल रही पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों की हड़ताल खत्म हो गई है, जिसके बाद दोपहर 1.00 बजे के बाद से सभी ब्रांच खुलना शुरू हो गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर बलबीर सिंह द्वारा कथित रूप से सर्किल ऑफिस में तैनात चीफ मैनेजर जिमी टिर्की और कोर्ट रोड के शाखा प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर बुधवार से पंजाब नेशनल बैंक के सभी अफसर और कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर चले गए थे और सर्किल ऑफिस में धरना शुरू कर दिया था, जिसके चलते मुजफ्फरनगर और शामली की पीएनबी की सभी 83 ब्रांच बंद थी। बीती देर रात जोनल मैनेजर बलबीर सिंह मुजफ्फरनगर आए और कई घंटे उनकी यूनियन नेताओं से बात हुई पर कुछ मामले अनसुलझे रह गए थे, जिनका निस्तारण नहीं हो पाने के कारण गुरूवार की सुबह भी पीएनबी शाखाओं में अधिकारी और कर्मचारी काम पर नहीं लौटे, लेकिन आज शुरू हुई दूसरे दौर की वार्ता के बाद समझौता हो गया है और इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और सभी ब्रांच खुलना शुरू हो गई है। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स यूनियन के सह महासचिव गौरव किशोर ने बताया कि बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने जनरल मैनेजर के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है और यूनियन ने दोपहर बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है। इसके कारण लंच के बाद बैंकों की शाखाओं में कामकाज शुरू कर दिया गया।

Similar News