शहर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान-सड़कों पर उतरे अफसरों ने पहले दिन दी सिर्फ चेतावनी

अस्पताल के सामने सड़क तक ठिये और ठेले लगाकार सड़क को संकरा बनाने वाले लोगों को जमकर हड़काया।

Update: 2020-09-01 11:02 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर को जाम की स्थिति से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन अब हकरत में आता नजर आ रहा है। आज पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने फोर्स को साथ लेकर अस्पताल चैराहे से रुड़की रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की जोरदार दस्तक देते हुए निरीक्षण किया और सड़क पर ठिये व ठेले लगाने वालों को चेतावनी दी।


अफसरों ने कहा कि आज केवल चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है, कल यहां पर मिले तो चालान के साथ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। अफसरों ने वहां से टैम्पू और ई रिक्शा चालकों को भी हटवाकर रोड क्लीयर कराया।


बता दें कि शहर इन दिनों भयंकर जाम की चपेट में बना रहता है। दो दिन के वीकेंड लाॅक डाउन के बाद शहर में भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था ठप होकर रह जाती है। ऐसे में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट और सीओ सिटी राजेश द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल चैराहे पर पहुंचे।

उन्होंने अस्पताल के सामने सड़क तक ठिये और ठेले लगाकार सड़क को संकरा बनाने वाले लोगों को जमकर हड़काया। यहां पर पुलिस कर्मियों ने रुड़की रोड तक निरीक्षण कर रहे अफसरों के सामने ही ठिये और ठेले लगाने वाले लोगों को चेतावनी दी कि कल से सड़क से आगे कोई भी ठिया नहीं लगाया जाये। इसके साथ ही अस्पताल के गेट से लेकर पशु चिकित्सालय तक ई रिक्शा और टैम्पू खड़े रहने की व्यवस्था को भी अफसरों ने यहां समाप्त कराते हुए रोड को क्लीयर कराने का काम किया।


सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि आज केवल लोगों को चेतावनी दी गई है। शहर को जाम से बचाने के लिए यह निरीक्षण किया गया है। यदि इस चेतावनी के बाद भी अस्पताल के पास यह अस्थाई अतिक्रमण पाया गया तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। 

Tags:    

Similar News