लूट की घटना का खुलासाः 4 बदमाश गिरफ्तार

Update: 2024-12-29 09:19 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने आज एक सप्ताह पूर्व हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8000 की नकदी और कुछ जेवरात बरामद किये है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी मंे एक परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा पीड़ित राजसिंह ने चरथावल थाने मंे दर्ज कराया था। पुलिस घटना के दिन से ही बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना कार्यवाही करते हुए हरनाकी पुल से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पूछताछ मंे अपने नाम काला पुत्र बिरमा, रवि उर्फ रवीश पुत्र राजवीर, छोटू पुत्र काला व आकाश पुत्र राजवीर निवासीगण गांव बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर बताये है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 8 हजार रूपये की नकदी, एक मोबाइल व एक सफेद धातु की गले की चेन व बांस में लगा एक हथियार बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। 

Similar News