भयंकर गर्मी में शिव चौक पर राहगीरों को पिलाई शिकंजी
मौजूदा समय में पड रही भयंकर गर्मी में आज अनेक गणमान्य नागरिकों ने आते-जाते राहगीरों को शिकंजी पिलाई। शिव चौक पर किये गये इस जनहित के कार्यक्रम की सभी ने जमकर प्रशंसा की।;
मुजफ्फरनगर। मौजूदा समय में पड रही भयंकर गर्मी में आज अनेक गणमान्य नागरिकों ने आते-जाते राहगीरों को शिकंजी पिलाई। शिव चौक पर किये गये इस जनहित के कार्यक्रम की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में पड रही भयंकर गर्मी में आते-जाते नागरिकों की सुविधा के लिये शिव चौक पर ठंडी शिकंजी वितरित की गई। शिकंजी वितरण कार्यक्रम की सभी ने जमकर प्रशंसा की है। इस अवसर पर भाजपा नेता यशपाल पंवार, लक्षय, सागर वर्मा, सागर, मोनू, सचिन एवं मनीष वर्मा आदि ने अपने हाथों से आते-जाते राहगीरों को शिकंजी का वितरण किया।