मुजफ्फरनगर। शिवसेना और क्रांतिसेना संगठनों के नेताओं ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएसपी के नाम दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 10 मई को शहर कोतवाल ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भी उनको अपमानित किया, ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने पर बड़ा अंादोलन किया जायेगा। पुलिस अधिकारियों के अनुरोध व शिव सेना के केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश पर शहर बंद का आहवान वापिस ले लिया गया था। परन्तु विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम यथावत था। 10 मार्च को दोपहर 12 बजे शिव सेना व क्रान्ति सेना के कार्यर्ताओं ने अपनी मोंगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए अपने कार्यालय प्रकाश चौक से शिव चौक की ओर चले तो झांसी की रानी के निकट शहर कोतवाल वहां पहुंचे और प्रदर्शन करने को लेकर संगठन के नेताओं से अत्याधिक दुव्यर्वहार व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। संगठन के नेताओं के साथ सार्वजनिक तौर पर शहर कोतवाल महावीर सिंह द्वारा जो दुर्व्यव्यहार किया गया इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि अतिशीघ्र इस विषय में ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाये। कोई भी कार्यवाही न होने की स्थिति में अन्य आन्दोलन पर विचार किया जायेगा।