मुजफ्फरनगर। खाकी हर चुनौती से जूझने की क्षमता हमारे अन्दर पैदा करने का काम करती है। कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में भी खाकी वर्दी वालों ने जिस प्रकार की दृढ़ता ड्यूटी के प्रति दिखाई उसमें कोई दो राय नहीं कि खाकी हौसला रखने वाली फौज का रूप है। दस दिन पूर्व कोरोना वायरस से संक्रमित जनपद के एक थानेदार वापस अपने काम पर लौट आये है। उन्होंने कोरोना को मात देकर अपना कार्यभार संभाला और सबसे पहले थाने पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मजबूत प्रबंध कराये।
ज्ञात रहे कि चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह 10 दिन में ही कोरोना की जंग जीत कर वापस चरथावल थाने लौट आए हैं और उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया आपको बता दें कि 10 दिन पूर्व चरथावल थानाध्यक्ष की तबियत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई थी। मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। 10 दिन बाद आज कोरोना को मात देकर वह वापस लौट आए हैं। थाने पहुंचते ही सबसे पहले थाने में बने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाये तथा सभी पुलिसकर्मियों को नसीहत दी कि कोई भी पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए थाने में न घूमे तथा समय समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे।