मुजफ्फरनगर। नगरीय निकाय चुनाव में सपा और रालोद गठबंधन से चेयरमैनी लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए अखिलेश यादव और जयंत चैधरी विधानसभा चुनाव की भांति ही चेहरा सपा का और निशान रालोद का वाला सफल राजनीतिक फार्मूला लागू कर सकते हैं। चुनाव का ऐलान होने के बाद अखिलेश यादव ने सोमवार को जिलाध्यक्षों के साथ लखनऊ में मीटिंग की। सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी ने बताया कि वो लखनऊ में चर्चा में शामिल हुए हैं। सपा ने राकेश शर्मा को प्रभारी नामित किया है, टिकट दोनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद में ही तय होगा।
इसी बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी अंतिम मुहर लग जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में एक दो दिन में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वो देर रात तक जिला मुख्यालय पर लौट रहे हैं और इसके बाद वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा संभावित प्रत्याशियों के साथ मीटिंग कर आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। इस बार गठबंधन प्रत्याशी को मजबूती से चुनाव लड़ाने का काम किया जायेगा और खतौली की भांति ही हम जनता के सहयोग से निकाय चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।