विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर दिया धरना

Update: 2023-11-28 09:57 GMT

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दस्तावेज लेखक संघ व तहसील बार संघ ने आज कलमबंद हड़ताल रख तहसील सदर में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता प्रमोद चौधरी तहसील बार संघ अध्यक्ष, योगेन्द्र काम्बोज एडवोकेट, दज्ञतावेज लेखक संघ अध्यक्ष अशोक त्यागी ने की। संचालन संजय शिम एडवोकेट ने किया। इस मौके पर मनोज पाल, अनिल सिंघल, आदेश शर्मा, मुजम्मिल, हाजी कमरूजमां, रवि, मोहित, राजेश, संदीप अग्रवाल, अखिलेश जिंदल, संजय जिन्दल, पंकज जिंदल व इकराम आदि मौजूद रहे।

Similar News