विकल्प जैन ने बाबा श्याम के संग मनाया जीत का जश्न

पटेलनगर रामलीला ग्राउंड में आयोजित हुई खाटू श्याम की भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु, सभासद सीमा जैन ने जताया सभी का आभार

Update: 2023-05-22 12:31 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर में अध्यक्ष और सभासद पदों पर जनादेश पाकर विजयी हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में वार्ड संख्या 33 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सभासद निर्वाचित हुई सीमा जैन और उनके पति पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बाबा श्याम की भक्ति में डूबकर क्षेत्रवासियों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया।


नई मंडी श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर एवं श्री श्याम ताली कीर्तन सेवा समिति के द्वारा श्री रामलीला ग्राउंड पटेलनगर में बीती रात जीत का जश्न बाबा श्याम के संग भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजक नगरपालिका परिषद् के वार्ड नंबर 33 से सभासद पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजय हुई सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के द्वारा सभी भक्तों और क्षेत्रवासियों का स्वागत करते हुए उनके पक्ष में जनादेश देने के लिए आभार प्रकट किया गया। इस भजन संध्या में भजन गायक मयंक धीमान, सचिन नारायण, काजल प्रजापति और राजेश वर्मा ने पूरी रात भगवान खाटू श्याम जी की भजन संध्या में बाबा का गुणगान किया।


 


श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर भगवान खाटू श्याम के भजनों पर नृत्य किया गया और वार्ड सभासद सीमा जैन व विकल्प जैन भी भक्तों के बीच बाबा श्याम की भक्ति में जमकर झूमे। श्रद्धालुओं के लिए पूर्व सभासद विकल्प जैन के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। भजन संख्या में मुख्य रूप से पूर्व सभासद विकल्प जैन, श्री आदर्श रामलीला भवन पटेलनगर के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल, गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार, राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी, नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया, राकेश बंसल, मनमोहन मुंधडा, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल वाले, विशाल गुप्ता, अभिषेक चीनी वाले, राजीव, देविंद्र भगतजी, समाजसेवी मनीष चौधरी, राधे पंडित जी सहित सेंकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।


Similar News