नई दिल्ली। हाथरस में दलित बालिका से गैंगरेप और मौत मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार, सूबे के पुलिस मुखिया को इस मामले में नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए महज चार सप्ताह का वक्त दिया है। बुधवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
याद रहे कि 19 साल की दलित लड़की के साथ कुछ दिनों पहले गैंगरेप की घटना हुई थी, उसकी जीभ काट दी गई थी और उसकी रीढ़ की हड्डियां तोड़ दी गई थीं। जिसके बाद वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही थी। करीब 15 दिनों बाद मंगलवार को पीड़िता की मौत हो गई। इस मामले में आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाथरस जिले में लड़की से हैवानियत और गैंगरेप मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।' बताया गया है कि पीड़िता 14 सितंबर को लापता हो गई थी और 22 सितंबर को वह बुरी तरह से घायल अवस्था में मिली थी। उसका गैंगरेप हुआ था।