मंदिर के सामने खड़ी बस आग से युवक जिंदा जला
बस स्वर्णरेखा पुल के नीचे राधा मंदिर के पास खड़ी थी और उसमें एक युवक सोया हुआ था। नींद के कारण युवक को आग लगने का पता नहीं चल सका और वह बस के साथ जिंदा जल गया।;
रांची। जिले के नामकुम थाना इलाके में बस में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया।
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडा गढ़ा इलाके में सोमवार सुबह यह हादसा हुआ। बताया गया है कि बस स्वर्णरेखा पुल के नीचे राधा मंदिर के पास खड़ी थी और उसमें एक युवक सोया हुआ था। नींद के कारण युवक को आग लगने का पता नहीं चल सका और वह बस के साथ जिंदा जल गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि बस में आग कैसे लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान भी नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर पहुंचे एक परिवार का दावा है कि मृतक का नाम रामजी था, जो लाॅकडाउन के दौरान नशे का आदि हो गया और अक्सर रात में कहीं भी जाकर सो जाता था।