कोरोना से मौत पर परिजनों को 4 लाख की मदद
इस महामारी से मौत होने की परिस्थिति में परिजनों को 4 लाख रुपया मुआवजा देना तय किया है।;
पटना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोरोना टेस्ट से लेकर इलाज को लेकर कई जरूरी कदम उठाए हैं। इस महामारी से मौत होने की परिस्थिति में परिजनों को 4 लाख रुपया मुआवजा देना तय किया है।
सीएम नीतीश कुमार ने आज राज्य में पहली डिजिटल रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंनेे कोरोना टेस्ट से लेकर बिजली पर अपनी सरकार के काम गिनाते हुए बताया कि बिहार में प्रतिदिन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो रही। दस लाख की जनसंख्या पर 32,233 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में ठीक होने वालों का प्रतिशत सबसे ज्यादा 88.24 फीसदी है। कोरोना की जांच अब प्रखंड स्तर पर हो रही है। इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है। होम आइसोलेशन के अलावा कोविड केयर, कोविड हेल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा। अगर किसी स्वास्थ्य कर्मी की मौत होती है, तो आश्रित को नौकरी देने का फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया गया है। राज्यभर के प्रवासी लोगों को 14 दिन क्ववारंटीन सेंटर में रखा। 15 लाख से ज्यादा लोग वापस बिहार आए। क्वारंटीन सेंटर में एक व्यक्ति पर 14 दिन में 5,300 रुपये खर्च किए गए। केंद्र और हमने राशन के मामले में भी लोगों की मदद की। हम प्रचार नहीं करते, सेवा करते हैं।