ठंड और त्यौहारों पर फूट सकता है कोरोना बम

दिल्ली, केरल और पंजाब में कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बाद जानलेवा वायरस की दूसरी लहर का खतरा बता रहे हैं । आशंका है कि इससे आने वाले त्योहारी सीजन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सर्दियों के मौसम में इस जानलेवा वायरस से सतर्क रहने की भी दे रहे हैं सलाह।;

Update: 2020-10-01 06:32 GMT

नई दिल्ली। अनलाॅक पांच मे सिनेमाघरों के साथ स्कूलों को खोलने की भी तैयार है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण हैं। जाड़े का मौसम सांस से जुड़ी बीमारियों बढ़ती हैं। इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है और कोरोना के नए कोसों को कम करने की कोशिश करनी होगी। इस बीच दिल्ली, केरल और पंजाब में कोरोना के बढ़ते नए मामलों के बाद जानलेवा वायरस की दूसरी लहर का खतरा बता रहे हैं । आशंका है कि इससे आने वाले त्योहारी सीजन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सर्दियों के मौसम में इस जानलेवा वायरस से सतर्क रहने की भी दे रहे हैं सलाह।

कोरोना की वैक्सीन अभी दूर है, लेकिन अनलाॅक पांच के शुरू होने के समय दिल्ली, केरल में कोविड-19 के केसों की तादाद बढ़ने के बाद चिंताएं बढ रही हैं। दिल्ली में कोरोना का जून में पीक पर था। उस समय औसतन नए केस 3,000 के करीब मिल रहे थे। जुलाई में केसों की तादाद कम हुई। दिल्ली में कोरोना केसों की तादाद बढ़कर 2.5 लाख को पार कर चुकी है। नीति आयोग के सदस्य वी के पाॅल ने इसे दिल्ली, पंजाब और केरल मे कोरोना का दूसरा पीक बताया है। केरल में भी कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि सुकून की बात है कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई है। पंजाब में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 1,12,460 हो गई है।

पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष के श्रीनाथ रेड्डी का कहना है कि त्योहारों का सीजन आने वाला है। ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और अपनी खुशियों को ऐहतियात के साथ मनाना होगा। भीड़भाड़ से इस जानलेवा वायरस को ज्यादा लोगों को कम समय में संक्रमित करने का मौका मिलेगा। दुर्गा पूजा, छठ, दिवाली जैसे त्योहारो में लोग मास्क जरूर पहने। धैर्य और शांति का इनाम हमें ये मिलेगा कि अगले साल तक हमें इस जानलेवा वायरस पर जीत मिल सकती है।

Similar News