शोपियां में मुठभेड़, दो आतंकी मार गिराए

अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इस इलाके में घेराबंदी और खोजी अभियान चलाया था।;

Update: 2020-10-14 10:26 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकूरा इलाके के हरमैन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे दो आतंकी मारे गए हैं। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इस इलाके में घेराबंदी और खोजी अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान जब संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थल की घेराबंदी की तो वहां छिपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं।

Similar News