सफाई करते वक्त टंकी में गिरने से चार लोगों की दम घुटने से मौत

बिजबिहाड़ा के तुलखान इलाके में चार लोग एक अंडरग्राउंड टंकी को साफ करने का काम कर रहे थे। बताया गया है कि अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह अंदर गिर गया।

Update: 2020-09-29 07:54 GMT

श्रीनगर। अंडरग्राउंड टंकी को साफ करते हुए अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में दो भाइयों समेत चाार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। ये सभी सफाई के वक्त अंदर गिर गए, और उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार बिजबिहाड़ा के तुलखान इलाके में चार लोग एक अंडरग्राउंड टंकी को साफ करने का काम कर रहे थे। बताया गया है कि अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह अंदर गिर गया। तभी उसके साथ का कर रहे अन्य लोग उसे बचाने के लिए अंदर गए लेकिन वे चारों बाहर नहीं आ सके। उनकी दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनके शवों को बाहर निकाला। मरने वालों की पहचान नजीर अहमद डार, उसका भाई अब्दुल रशीद डार पुत्र गुलाम हसन डार, अरशद अहमद वानी तथा सज्जाद अहमद वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में पहुंचाया।  

Similar News