30 नवंबर तक कंटेनमेंट जोन में जारी रहेगा लॉकडाउन
अन लाॅक 5 में कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।;
नई दिल्ली। अन लाॅक 5 में कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय की नए फैसले के मुताबिक, 30 नवंबर तक कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का सख्ती से जारी रहेगा। इसके अलावा राज्य के अंदर और बाहर परिवहन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। साथ ही सामान या व्यक्ति को ट्रैवल करने के लिए किसी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं रहेगी।