नामांकन भरने भैंसे पर सवार होकर पहुंचे नेताजी

भैंसे पर सवार नेताजी का यह स्टाइल कुछ लोगों को अजब लगा तो कुछ ने पसंद भी किया। बताया जा रहा है कि, इसी तरह नेताजी नामांकन कराने पहुंचे।;

Update: 2020-10-08 08:50 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनावआज उस समय अजीब नजारा देखने को मिला जब एक नेता ली भैंसे पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच गए। नेता जी के भैंसे को अच्छी से तरह से सजाया गया था।

भैंसे पर सवार नेताजी का यह स्टाइल कुछ लोगों को अजब लगा तो कुछ ने पसंद भी किया। बताया जा रहा है कि, इसी तरह नेताजी नामांकन कराने पहुंचे। जब वह नामांकन पर्चा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, तो वहां मौजूद कर्मचारी भी भौंचक्के रह गए। किसी ने पूछा कि, नेताजी ऐसा क्यों? तो वह बोले कि, जी हम पशु प्रेमी हूं, जब लालूजी भैंस की पीठ पर बैठकर सीएम की कुर्सी पर कब्जा सकते हैं तो मैं भी कम से कम एमएलए बन ही सकता हूं। भैंसे पर सवार नेताजी हाथ जोड़कर लोगों से कह रहे थे कि, हमारा ख्याल रखिएगा।   

Similar News