छठ पर्व पर विमान से अपने घर जा सकेंगे बिहार के लोग
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी बिहार के दरभंगा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने हवाई अड्डा परिसर में उड़ान संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया और दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में विमान सेवा शुरू हो जाने की बात पत्रकारों के सामने कही।
दरभंगा। केन्द्र सरकार ने बिहार के लोगों को छठ पर्व का बडा तोहफा दिया है। बताया जाता है कि आज प्रातः के समय केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी बिहार के दरभंगा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने हवाई अड्डा परिसर में उड़ान संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया और दरभंगा एयरपोर्ट से नवंबर में विमान सेवा शुरू हो जाने की बात पत्रकारों के सामने कही। इस दौरान उन्होंने टिकट बुकिंग तारीख का भी जिक्र किया। बिहार का सबसे बड़ा व लोकप्रिय पर्व छठ पूजा जहां नजदीक है, वहीं केंद्र सरकार ने मिथिलांचल सहित पूरे बिहार को छठ पर्व के अवसर पर यह बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल छठ में बिहार के लोग हवाई जहाज में बैठकर सीधे दरभंगा आ सकेंगे। केन्द्र सरकार के इस फैसले से लाखों बिहारियों को बडी राहत मिलती दिख रही है।