प्रख्यात अर्थशास्त्री इशर जज अहलूवालिया का निधन

योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया की पत्नी एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री इशर जज अहलूवालिया का शनिवार को देहांत हो गया। वो ब्रेन कैंसर से पीड़ित थी।

Update: 2020-09-26 09:59 GMT

नई दिल्ली। भारत के जाने माने अर्थशास्त्री तथा योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया की पत्नी एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री इशर जज अहलूवालिया का शनिवार को देहांत हो गया। वो ब्रेन कैंसर से पीड़ित थी।

इशर जज अहलूवालिया ने गिरती सेहत की वजह से इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल एकोनॉमिक रिलेशंस (इक्रियर) के चेयरमैन पद से भी अगस्त माह में इस्तीफा दे दिया था। इशर जज अहलूवालिया का प्रयोग भारत में शहरी विकास, औद्योगिक विकास, मैक्रो-आर्थिक सुधार तथा सामाजिक इलाके के विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करनी वाली रही है। वह कई नीतिगत जंग में एक उल्लेखनीय प्रतिभागी थीं तथा उन्होंने विभिन्न लेखों को लिखा था।ईशर जज ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी किया था। उन्होंने बीए (इको ऑनर्स) प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता से किया था। वहीं दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए की डिग्री प्राप्त की थी। 

Similar News