अपहरण की कोशिश के बाद छात्रा की गोली मारकर हत्या
आई 20 कार पर सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने कार में बैठने से इन्कार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गए।;
फरीदाबाद। एक बडी वारदात में कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा के अपहरण की कोशिश में विफल रहने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा की हत्या को अंजाम दे कार सवार आरोपी फरार हो गया। लड़की बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। जब यह परीक्षा देने के बाद बाहर निकली तो आई 20 कार पर सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने कार में बैठने से इन्कार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गए।