भाई के सामने ही किशोरी को उठा ले गए और गैंगरेप किया
खरगोन में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दरिंदगी की खबर आई है। तीन आरोपियों ने किशोरी के भाई पर हमला कर उसससे सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हैं और मामले को लेकर लोगोें में गुस्सा है।
खरगोन। यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश के खरगोन में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दरिंदगी की खबर आई है। तीन आरोपियों ने किशोरी के भाई पर हमला कर उसससे सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी फरार हैं और मामले को लेकर लोगोें में गुस्सा है।
सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ में तीन आरोपी रात में पानी पीने के लिए खेत पर आए और वहां से किशोरी को उठा ले गए। विरोध करने पर उन्होंने लड़की और उसके भाई के साथ की मारपीट भी की है। भाई ने किसी तरह भागकर जान बचाई और गांव में जाकर सूचना दी। इसके बादर मौके पर जब ग्रामीण पहुंचे, तो आरोपी वहां से फरार हो गए। बताया गया है कि दिलीप जायसवाल के खेत की रखवाली करते समय 16 वर्षीय किशोरी और उसके भाई झोपड़ी में मौजूद थे। तभी आधी रात के बाद कुछ बदमाश पानी पीने आए। तभी उन्होेेंने वहां किशोरी को देखा। पानी पीकर जाने के 10 मिनट बाद वापस लौटे और किशोरी उसके भाई के साथ मारपीट कर नाबालिग को उठाकर अपने साथ ले गए। लड़की के साथ तीन आरोपियों ने गैंग रेप किया और लड़की को सड़क पर फेंककर चले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।