पटाखा फैक्टरी में से हुए धमाके, दहशत में सहम गए लोग

फजलपुर गांव में पटाखा कारोबारी शाहनवाज की फैक्टरी में सुबह लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, फायर ब्रिग्रेड ने पाया काबू

Update: 2024-10-22 11:49 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद शामली में फाजलपुर गांव के नजदीक स्थित एक पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को सुबह के समय अचानक धमाके के साथ आग लग गई। यह विस्फोट इतने तेज थे कि गांव के लोग भी दहशत में सहम गये। हादसे के दौरान गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिग्रड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विस्फोट के कारण फैक्टरी की दीवार भी ढह गई थी और सामान यहां वहां दूर तक फैला हुआ था। पुलिस ने घटना की जांच प्रारम्भ कर दी है।

शामली के कांधला देहात क्षेत्र के फजलपुर गांव के निकट व्यापारी शाहनवाज की पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। एक के बाद एक हुए धमाके बाद लोग सहम गए। सूचना पाते ही पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फैक्टरी में कोई हताहत नहीं हुआ। देहात क्षेत्र के फजलपुर गांव के निकट कांधला के मोहल्ला रायजादगान के रहने वाले शाहनवाज पटाखा फैक्टरी है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे फैक्टरी में पटाखे बनाने के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। एक के बाद एक कई धमाके हुए। लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और अन्य लोगों के साथ दमकल कर्मियों व पुलिस कर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद तेजी से बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था। विस्फोट की धमक से फैक्टरी की दीवार भी टूट गई और सामान दूर तक बिखर गया था। फैक्टरी का लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। 

Similar News