KHULASA-कुकर्म के बाद बाल अपचारी ने की थी लापता सैफ की हत्या
छपार पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर किया घटना का खुलासा, 31 जनवरी को बंद मकान में कट्टे में मिला था शव;
मुजफ्फरनगर। गांव बसेड़ा में छह साल के मासूम सैफ को पडौस में ही रहने वाले एक नाबालिग ने अपनी हवस का शिकार बनाया और जब बालक ने उसकी घिनौनी करतूत सभी को बताने की बात कही तो अपना अपराध छिपाने के लिए उसने मासूम बालक की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को कट्टे में भरकर एक बंद मकान में छिपा दिया था। छपार पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर इस हत्याकांड का खुलासा किया और बाल अपचारी को हिरासत में लेने के बाद बाल कल्याण समिति की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।
रविवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बसेड़ा निवासी छह वर्षीय बालक सैफ की हत्या का खुलासा करते हुए मीडिया से छपार पुलिस के गुडवर्क की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी छपार विकास यादव के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम द्वारा 06 वर्षीय बालक की हत्या कर शव को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर बन्द पडे़ मकान में छिपा देने की घटना का अनावरण करते हुए एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि दिलशाद पुत्र सुबेदीन निवासी ग्राम बसेडा थाना छपार ने 29 जनवरी को थाने पहुंचकर अपने 06 वर्षीय पुत्र सैफ के गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। थाना छपार पुलिस द्वारा तत्काल बच्चे की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी।
इसी बीच 31 जनवरी को ग्राम बसेडा में वादी के मकान के पास बन्द पड़े मकान से प्लास्टिक के कट्टे में लापता सैफ का शव बंधा हुआ बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। इसके बाद बालक की हत्या का खुलासा करने के लिए एसएसपी के निर्देशन में 03 टीम गठित की गयी तथा थाना छपार पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से गत दिवस घटना में शामिल बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया गया था। उसकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त गमछा, रस्सी आदि बरामद किये गये। एसपी सिटी के अनुसार बाल अपचारी द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि 29 जनवरी को वो मृतक बालक सैफ को अपने घर बहलाकर ले गया था तथा वहां पर उसके साथ कुकर्म किया, मृतक बालक द्वारा कुकर्म की बात अपने घर बताने की बात कहने पर बाल अपचारी घबरा गया और उसे वहीं पर गमछे से सैफ का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बंद पड़े मकान में छिपा दिया था। उन्होंने छपार प्रभारी निरीक्षक विकास यादव और प्रभारी एसओजी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री की टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि बाल अपचारी को बाल कल्याण समिति की टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।