न्यायिक विभाग ने कचहरी में लगाया चिकित्सा शिविर, डीजे ने किया शुभारंभ

Update: 2025-02-01 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। न्यायिक विभाग के द्वारा शनिवार को जिला कचहरी परिसर मे न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायिक विभाग के कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिला न्यायालय परिसर में जिला न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जिला न्यायाधीश डॉ. अजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान एडीजे अंजनी कुमार सिंह, एडीजे फर्स्ट गोपाल उपाध्याय, एडीजे अशोक कुमार, एडीजे व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितेश सचदेवा के साथ साथ बार संघ व सिविल बार संघ के अध्यक्ष पदाधिकारी व काफी वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

शिविर के दौरान एडीजे फर्स्ट गोपाल उपाध्याय ने सबसे पहले खुद डीजे के आह्वान पर अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। साथ ही बार संघ के पदाधिकारियों सहित अधिवक्ताओं और कोर्ट परिसर में आए फरियादियों ने भी स्वास्थ्य कैंप पर स्वास्थ्य चेकअप करा कर इस सेवा का लाभ उठाया। वही माननीय डीजे डॉ. अजय कुमार ने बताया कि समय समय पर कोर्ट में आए फरियादियों और अधिवक्ताओं के लिए आत्म संतुष्टि के लिए स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए इस तरह के आयोजन न्यायालय परिसर में किए जाते रहते है, जोकि आगे किए जाते रहेंगे।

Similar News