बजट अच्छा, पंजीकृत व्यापारियों को पेंशन लाभ भी दे सरकारः कृष्ण गोपाल
व्यापारियों ने केंद्र सरकार के बजट को बताया मध्यम वर्ग के लिए तोहफा, कहा-सभी के हितों का रखा ध्यान;
मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को संसद में पेश किये गये आम बजट को लेकर व्यापारियों में भी खुशी नजर आई। वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट देश के आम मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में तोहफा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बजट में सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके कल्याण का समावेश कर सबका साथ सबका विकास की नीति को चरितार्थ करने का काम किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि पंजीकृत व्यापारियों में 60 साल की आयु वाले व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार पंेशन लाभ प्रदान करने की व्यवस्था का ऐलान भी करे, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारी ही है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को संसद में बजट पेश किया गया। इस दौरान देश के सभी लोगों की निगाह बजट में मिलने वाली राहत को लेकर लगी रही। शहर के नवीन मंडी स्थल पर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के द्वारा भी बजट पर पूरी निगाह रखी गई और समिति में शामिल व्यापारी नेताओं ने पूरा बजट देखा। इस दौरान समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने इस आम बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट केंद्र सरकार की ओर से मध्यम वर्गीय वेतनभोगी वर्ग के लोगों के एक बड़ा तोहफा है। 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स के दायरे से बाहर करने के निर्णय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे छोटे मोटे व्यापारी भी लाभान्वित होंगे और वेतनभोगी वर्ग को बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के साथ ही महिलाओं, युवाओं, किसानों, व्यापारियों और गरीब वर्ग के लोगों के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करने वाला साबित होगा। इसमें सभी वर्गों को हितों को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजना बनाई गई और व्यापार को सरल करने के लिए भी अनेक प्रस्ताव किये गये हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग की एक मांग लम्बे समय से उठ रही है, इसमें पंजीकृत व्यापारियों में से 60 साल की आयु वाले व्यापारियों के लिए केंद्र सरकार पूरे देश में पंेशन योजना लागू करने का काम भी करे, ताकि व्यापारियों का भविष्य भी सुरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नया टैक्स स्लैब लागू करते हुए 12 लाख रुपये तक की आमदनी को कर मुक्त करते हुए देश के आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने भी व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं को लेकर कंेद्र सरकार से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। यहां पर मुख्य रूप से संयोजक राकेश त्यागी, अरुण प्रताप, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, शलभ गुप्ता, तरुण मित्तल ने भी वित्त मंत्री द्वारा आज पेश हुए बजट पर चर्चा करते हुए बजट को देश के सभी वर्गो के लिए लाभकारी बताया और बजट की सराहना की करते हुए व्यापारियों के हितों में पेंशन स्कीम लागू करने की पुरजोर मांग भी की।