भाभी के कानों में सोने के कुंडल देख देवर को आया लालच और कर दी हत्या

हत्यारोपी खानदारी देवर को पुलिस को दबोचा, महिला की दरांती और आरोपी के कपड़े किये बरामद;

Update: 2025-04-15 10:46 GMT

मुजफ्फरनगर। अपनी बुजुर्ग भाभी की हत्या करने वाले आरोपी देवर को पुलिस ने दबोच लिया है। हत्या के बाद पुलिस के सक्रिय होने के बाद से ही वो फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि महिला के सोने के कुंडल लूटकर उसकी हत्या कर दी गई थी और शव को बोरे में भरकर रजबहे में फेंक दिया गया, जो बहकर मेरठ जनपद के एक गांव तक चला गया था।


पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सिखेडा थाना क्षेत्र के गंाव दौलतपुर से लापता महिला की हत्या के मामले में आरोपी देवर भंवर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 11 अपै्रल को महिला के पुत्र ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से हत्या का खुलासा किया और शव को बरामद किया गया। बताया कि दौलतपुर गांव से 65 वर्षीया सरोज 11 अप्रैल को लापता हुई थी। परिजनों ने महिला की काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी खंगाले गए। महिला का देवर भंवर सिंह एक बोरे को बाइक पर ले जाता दिखाई दिया, लेकिन 15 मिनट बाद जब वह लौटा तो बोरा गायब था।

पुलिस ने इस तथ्य पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों ने भी भंवर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि सरोज ने कुंडल पहने थे, जो शव बरामद होने पर नहीं मिले। आरोप लगाया कि भंवर सिंह ने कुंडल लूटकर हत्या कर दी। सोमवार को बोरे में ही महिला सरोज का शव जनपद मेरठ के थाना सरधना के गांव कालंदी के रजबहे में मिला। यह रजबहा गांव दौलतपुर से होते हुए मेरठ क्षेत्र में जाता है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसके देवर ने ही की है। गुमशुदगी को हत्या के मामले में तरमीम करते हुए सिखेडा पुलिस ने फरार हत्यारोपी भंवर सिंह को सिखेडा पुलिस ने बहादरपुर कट से गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से पुलिस ने महिला के पीली धातु के कुंडल, दरांती और कपड़े भी बरामद किये हैं। 

दुपट्टे से मुंह दबाकर रोक दी थी सरोज की सांस

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त भँवर सिंह उपरोक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि मेरी खानदानी भाभी श्रीमती सरोज पत्नि स्व0 य़शपाल सिह अपने परिवार के साथ गाँव में ही रहती है। दिनांक 11.04.2025 की सुबह मैं मुजफ्फरनगर से अपने गाँव दोलतपुर गया था और अपने घर के सामने खडा था तभी मेरी भाभी खेत पर जाने के लिए हाथ में दराती लिए अपने घऱ से आ रही थी। जिसको रास्ते में रोककर में बात करने लगा तथा कानो में बडे कुण्डल देखकर मेरे मन मे लालच आ गया। जिसके बाद उनको अपने खाली पड़े घर में ले जाकर उनके दुपट्टे से ही मुँह दबाकर हत्या कर दी उनके कानों में पहने हुए कुण्डल उतार लिये, तथा मृतका की दराती व हत्या के समय पहने अपने कपड़ों को उतारकर घर में छिपा दिया। उसके बाद शव को बोरे में भरकर मंसूरपुर जाने वाले रास्ते पर रजवाहे में फेंक दिया।

Similar News