श्री बालाजी जयंती समारोह सम्पन्न, बालाजी धाम पर भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु

मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने पहुंचकर सेवा करते हुए भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया।;

Update: 2025-04-14 10:46 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में मनाये जा रहे श्री बालाजी जयंती समारोह सोमवार को सम्पन्न हो गया। 12वें दिन इस समारोह में सवेरे भगवान बालाजी की आरती के उपरांत दोपहर को विशाल भण्डारा हुआ, जिसमें भोजन प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई। यहां पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों ने पहुंचकर सेवा करते हुए भक्तों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया।


श्री बालाजी धाम मंदिर कमेटी भरतिया कालोनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्री बालाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस साल मंदिर कमेटी के द्वारा 3 अपै्रल से 14 अपै्रल तक श्री बालाजी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इसमें श्री राम कथा का श्रवण हुआ और 12 अपै्रल को भगवान श्री बालाजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो 23 घंटे लगातार चलायमान रहते हुए 13 अपै्रल की सुबह मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। रविवार की रात यहां पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। सोमवार को सवेरे आरती के बाद मंदिर परिसर में दोपहर के समय विशाल भण्डारा हुआ। इसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां पर मंदिर कमेटी के संरक्षक भीम सैन कंसल, अध्यक्ष हरिशंकर तायल और व्यापारी नेता संजय मित्तल के साथ ही कमेटी पदाधिकारियों, सदस्यों और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा सेवा करते हुए भोजन प्रसाद वितरित किया।

Similar News