MUZAFFARNAGAR-अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरूआत
एसएसपी अभिषेक सिंह ने रैली को दिखाई हरी झंडी, अग्निकांड के शहीदों को याद कर दी श्र(ांजलि;
मुजफ्फरनगर। जनपद में सोमवार से अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने आज पुलिस लाइन परिसर से दमकल विभाग की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा, इस दौरान लोगों को अग्निकांड से बचने और हादसा होने पर बचाव कार्य चलाने के प्रति जागरुक करने का काम किया जायेगा।
मुजफ्फरनगर में इस साल दमकल विभाग ने बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान की योजना बनाई है। दमकल कर्मचारी शहर और गांवों में जाकर लोगों को आग से बचाव के तरीके बताएंगे। वे अग्निशमन उपकरणों के सही इस्तेमाल की जानकारी भी देंगे। यह आयोजन 1944 के मुंबई बंदरगाह की एक दर्दनाक घटना की याद में किया जाता है। अग्निशमन अधिकारी आरके यादव के अनुसार, उस समय एक जहाज में रखी कपास की गठरियों और तेल के ड्रम में आग लग गई थी। इस घटना में आग बुझाते समय 66 दमकल कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी थी। इन्हीं वीर जवानों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है। आज पुलिस लाइन से एसएसपी ने इसकी शुरूआत की। इस दौरान विभाग की टीमें स्कूल, दो मंजिला इमारतें, मकान, अस्पताल, खेत-खलियान और होटलों में विशेष अभियान चलाएंगी। लोगों को आग लगने की स्थिति में क्या करना है और क्या नहीं, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसएसपी अभिषेक सिंह ने शुभारंभ अवसर पर दमकल कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं। इस दौरान अन्य पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।