एम.जी. पब्लिक स्कूल में आस्था और उल्लास से हुआ बसंत का स्वागत

मुख्य यजमान के रूप में प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ जनकल्याण की प्रार्थना के साथ हवन में आहुति दी।;

Update: 2025-02-02 08:17 GMT

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल विद्यालय के प्रांगण में रितुराज बसंत का पूर्ण आस्था और उल्लास से परिपूर्ण वातावरण के बीच आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्वागत किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन किया गया। इससे पहले ज्ञान और कला की प्रतीक देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी। हवन के उपरांत विद्यालय में बालिकाओं का भी पूजन कर तिलक करते हुए उनको मिष्ठान्न वितरित किया गया।


एम.जी. पब्लिक स्कूल में रितु परिवर्तन और देवी सरस्वती के पूजन के पर्व बसंत पंचमी पर आस्था और उल्लास का वातावरण नजर आया। पूरा प्रांगण पतंग और बंदरवार से सजाते हुए आकर्षक साज सज्जा की गई थी। रविवार को सवेरे विद्यालय प्रांगण में हवन हुआ। इसमें मुख्य यजमान के रूप में प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ जनकल्याण की प्रार्थना के साथ आहुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के मूर्ति के सक्षम दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी ने हवन में प्रतिभाग किया और आरती की। सभी पीले वस्त्रों को धारण कर कार्यक्रम में शामिल हुए और देश-प्रदेश की उन्नति और जन कल्याण के भाव के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। 

Full View

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बसंत पंचमी के इस त्यौहार के सामाजिक और धार्मिक महत्व को समझाते हुए बताया कि रितुराज बसंत के आगमन से केवल इंसान ही नहीं बल्कि देवता भी प्रसन्न होते हैं। पेड-पौधों पर नई कोंपले निकलनी शुरू हो जाती हैं। इसे परिवर्तन का त्यौहार माना जाता है, बसंत से ही मौसम में नया बदलाव देखने को मिलता है। यह खुशहाली और हरियाली का पर्व है। यह हमें परिवर्तन का प्रेरक संदेश देता है, ताकि हम परिवर्तन को स्वीकार कर जीवन में अच्छाई को ग्रहण करें और बुराई का त्यागी करें। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के उपलक्ष में विद्यालय में कई दिनों से कक्षा आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया गया। इसमें छात्र-छात्राओं के बीच पतंग सज्जा प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग, कविता लेखन और भजन प्रतियोगिता भी कराई गई। सभी में बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अंत में उन्होंने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए मां सरस्वती से कामना की। सभी को मीठे पीले चावल का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। 

Similar News