सहारनपुर. क्या इमरान मसूद का कांग्रेस से मोह भंग हो गया है? कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद के एक बयान से. कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है. इमरान मसूद के इस बयान से उनके समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. हालांकि इमरान का कहना है कि वे पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस में हैं और विरोधी ऐसी बातें फैला रहे हैं. दरअसल, इमरान मसूद ने बयान दिया है कि यूपी में बीजेपी को हराने का माद्दा सिर्फ समाजवादी पार्टी में है.
इमरान मसूद के मुताबिक समाजवादी पार्टी का वोट बैंक अन्य विपक्षी पार्टियों से कहीं ज्यादा है. इमरान मसूद से जब ये पूछा गया कि यूपी में कांग्रेस प्रियंका गांधी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है तो इस सवाल का भी इमरान ने चौंकाने वाला जवाब दिया. इमरान का कहना है प्रियंका गांधी यूपी में लगातार डेढ़ साल से जमीन पर रहकर जनता से उनका दुःख दर्द बांट रही हैं और मेहनत कर रही हैं, लेकिन फिर भी हमारे वोटरों का झुकाव कहीं और है. इसलिए सपा और कांग्रेस को एक होकर चुनाव लड़ना चाहिए. सपा के फेवर में इमरान मसूद के इस बयान से अटकलें तेज हैं कि वे जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकते हैं. कई दिनों से इस बात की चर्चा भी आम हो चुकी है कि इमरान मसूद कांग्रेस को अलविदा कर जल्द ही साइकिल की सवारी करेंगे.