विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली की सभी इकाई भंग
21 अगस्त को दिल्ली की इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा।
दिल्ली। महंत निवास परिसर,श्री कालका जी मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई ।राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत ने बैठक की अध्यक्षता की ।बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तेज पाल योगी,राष्ट्रीय महामंत्री अलखनाथ, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगी राजकुमार, संगठन मंत्री मनीष श्रीवास्तव ,विधि सचिव प्रभाष चन्द्र के अलावा ,पंजाब, हरियाणा,गुजरात, हिमाचल,उत्तराखण्ड,के अध्यक्ष उपस्थित रहे । बैठक में संगठन को ओर अधिक सक्रिय ओर मजबूत बनाने पर चर्चा हुई ।
विहिम के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेन्द्रनाथ ने कहा कि हिन्दू समाज के सामने बहुत सी चुनोतियाँ है । हमारे आस्था के केंद्रों पर आधात किया जाता है । इसका मूल कारण हिंदुओं का बिखराव ओर सहिष्णुता है ।वो बड़े से बड़े अपमान के बाद भी चुप्पी साधे रहता है ।वहीं इस्लाम के मानने वाले जरा सी टिप्पणी पर गला काटने पर उतारू हो जाते है ।उनके मौलाना सरे आम गला काटने का फरमान जारी करते है ।उनके विरुद्ध कोई कड़ी कार्यवाही नही होती । लव जेहाद ओर धर्मांतरण के द्वारा निरंतर हिन्दुओ की संख्या कम करने का षड्यंत्र रचा जाता है । अब समय गया है कि हिन्दुओ को संगठित करके उनके खिलाफ होने वाले षडयंत्रो से सजग किया जाय । बैठक में 4 ओर 5 सितंबर को होने वाले सनातन संस्कृति कॉन्क्लेव में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की । बैठक में सर्व सम्मति से दिल्ली की सभी इकाइयों को भंग करणे का निर्णय हुआ ।क्योंकि कुछ लोग महासंघ के नाम का दुरुपयोग कर समानान्तर संगठन चला रहे थे । बैठक में ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय हुआ । आगामी 21 अगस्त को दिल्ली की इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा।
बैठक में भारत सरकार द्वारा तिरंगा योजना का समर्थन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा वितरण किया और सभी से तिरंगा वितरण योजना में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया । अंत मे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।