हाथरस के बाद बलरामपुर में छात्रा की गैंग रेप के बाद हत्या

Update: 2020-10-01 01:31 GMT

बलरामपुर। हाथरस कांड को लेकर गुस्सा अभी थमा नहीं था कि बलरामपुर में हैवानियत की हदें पार करते हुए एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई ।

पुलिस का कहना है कि युवती हाथ में ग्लूकोज ड्रिप के साथ रिक्शा से अपने काम से घर लौटी। उसने परिवार के लोगों को आपबीती और आरोपियों के बारे में बताया। गंभीर अवस्था में उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उनकी सूचना पर नामजद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंगलवार को अचेत अवस्था में कॉलेज छात्रा अपने घर पहुंची थी। परिजनों ने अपहरण कर गैंगरेप का मामला दर्ज कराया । गैंसडी कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव का ये पूरा मामला है।

बलरामपपुर पुलिस के अनुसार  लड़की को बुलाकर उससे रेप करने के आरोपी  गैंसड़ी निवासी शाहिद और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की मानें को रेप की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने पहले लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और फिर और एक रिक्शे पर बैठाकर उसे घर भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों  को गिरफ़्तार कर लिया है।

Similar News