जयंत और सपा नेता आज जाएंगे हाथरस

Update: 2020-10-04 03:47 GMT

लखनऊ । राजनीतिक दलों के लिए हाटस्पाट बने हाथरस में कांग्रेस के बाद अब रालोद और सपा के पहुंचने की तैयारी है। आज राष्ट्रीय जनता दल (रालोद ) उपाध्यक्ष जयंत चौधरी हाथरस गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव हाथरस नहीं जा रहे हैं। हालांकि उनके निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल हाथरस में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। अखिलेश के आज से लौटने की संभावना है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गत दिवस पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज हाथरस के बूलगढ़ी गांव थाना चंदपा जाकर पीड़िता के परिवार से मिलकर घटना की जांच करेगा। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल हाथरस जाएगा । वहीं आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि वे 11 बजे, भूलगढ़ी गांव, हाथरस पहुंचेंगे।

Similar News