फतेहपुर। सदर तहसील के एकारी गांव में तीन दर्जन से अधिक परिवारों को दशकों पुराने मकानों को अवैध बताते हुए गिराने के नोटिस से खलबली मची है।
इस मामले में सदर एसडीएम ने मकान गिराने का नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि आज़ादी से पहले बने इन ग्रामीणों के मकानों को राजस्व विभाग ने अवैध कब्जे धारक घोषित किया है। इसमें ग्रामीणों को एक महीने के भीतर खुद मकान गिराने का नोटिस जारी किया गया। नैटिस मिलते ही गांव में खलबली मच गई। पीड़ित ग्रामीणों ने शनिवार को जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र कुमार के साथ कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी संजीव सिंह को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद समाधान करने का आश्वासन दिया है। रोती-बिलखती ग्रामीण महिलाएं एसडीएम की कार्यवाई पर डीएम को अपनी पीड़ा सुनाई। इन ग्रामीणों को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तक नहीं मिला।