लखनऊ। दो दिनों में सरकार को हिलाकर रख देने वाले बिजली कर्मचारियों की आखिरकार मंगलवार रात होते होते जीत हो ही गई। सरकार ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का निर्णय फिलहाल वापस ले लिया है। पर अब सरकार तीन महीने बाद ही कोई विचार विमर्श करेगी। इस जीत के बाद विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने भी निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार आंदोलन को वापस ले लिया है। विद्युत कर्मचारी बिजलीघरों पर काम पर लौट आये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और वित्त मंत्री के निजीकरण प्रस्ताव को वापस लेने के बाद पूर्वांचल विद्युत निगम के निजीकरण के खिलाफ चल रही कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। बिजलीकर्मियों ने सोमवार को बेमियादी हड़ताल शुरू की थी। कार्य बहिष्कार आंदोलन के कारण सोमवार रात से बिजली आपूर्ति ठप थी। कार्य बहिष्कार आंदोलन का मंगलवार को दूसरा दिन था। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक के बाद कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की अपील की गई है। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल को योगी सरकार ने गैर कानूनी बताया है।