आगरा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन की मौत

Update: 2020-10-18 10:12 GMT

आगरा। एक घर में चल रही पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक धमाका रविवार दोपहर करीब पौन बजे एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से आग लगी से हुआ। पटाखों में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। जिस मकान में विस्फोट हुआ वहां मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि आस पास के मकानों में भी दरारें आ गईं । शाहगंज के आजमपाड़ा में हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इससे इलाके में भी दहशत फैल गई। मामले की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Similar News