लखनऊ. लखनऊ में बिल्डरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रोहतास, शिप्रा और तुलसियानी बिल्डर का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी कर ली है. इन पर आरोप है कि लंबे समय से लाइसेंस लेने के बावजूद यह बिल्डर डेवलपमेंट नहीं कर रहे थे. जिसकी वजह से विकास प्रभावित हो रहा है.
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इंडस टाउन प्लानर, शिप्रा बिल्डर तथा तुलसियानी बिल्डर की टाउनशिप निरस्त करने का निर्णय लिया है. रोहतास बिल्डर की इंडस टाउन प्लानर कंपनी का भी लाइसेंस निरस्त होगा. ये भी आरोप है कि 2018-19 में डीपीआर स्वीकृत होने के बावजूद बिल्डर ने शुल्क जमा नहीं किया. यही नहीं रोहतास बिल्डर के मालिकों पर कई बार एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब टाउनशिप का लाइसेंस निरस्त होने से बिल्डरों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.