विधानसभा में रिपोर्टिंग की समस्या अध्यक्ष को बताई

Update: 2021-02-21 08:45 GMT

विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के कवरेज को लेकर उत्पन्न कतिपय समस्याओ को लेकर आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे जी से मुलाकात की। इस विषय मे पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष से भी मौखिक बातचीत की गई। विधानसभा अधिकारियों का कहना है कि कार्यमंत्रणा समिति की पूर्व में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार भी व्यवस्था पूर्व सत्र की भांति ही रहेगी। लोकसभा के बजट सत्र में मीडिया के लिए यही व्यवस्था अपनाई जा रही है। समिति ने जब कवरेज संबंधी दिक्कतों का जिक्र किया और प्रमुख सचिव को इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने आश्वश्त किया कि कल सोमवार को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस पर पुनर्विचार किया जाएगा। बैठक में सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया/बाइट को लेकर नई व्यवस्था करने पर भी विचार होगा।

Similar News