विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र के कवरेज को लेकर उत्पन्न कतिपय समस्याओ को लेकर आज उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे जी से मुलाकात की। इस विषय मे पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष से भी मौखिक बातचीत की गई। विधानसभा अधिकारियों का कहना है कि कार्यमंत्रणा समिति की पूर्व में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस बार भी व्यवस्था पूर्व सत्र की भांति ही रहेगी। लोकसभा के बजट सत्र में मीडिया के लिए यही व्यवस्था अपनाई जा रही है। समिति ने जब कवरेज संबंधी दिक्कतों का जिक्र किया और प्रमुख सचिव को इससे अवगत कराया गया तो उन्होंने आश्वश्त किया कि कल सोमवार को होने वाली कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस पर पुनर्विचार किया जाएगा। बैठक में सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया/बाइट को लेकर नई व्यवस्था करने पर भी विचार होगा।